रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के गुरुबख्श थाना क्षेत्र के अघौरा गांव में एक महिला अपनी तीन बेटियों और देवर के साथ नदी में कंूद गई। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। नदी में डूबने से देवर व तीन बेटियों की मौत हो गयी। जबकि महिला को ग्रामीणों ने बचा लिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देवर व दो बेटियों के शव को बरामद कर लिया। वहीं एक की तलाश जारी है।
दरअसल, पूरा मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के गुरुबख्श सिंह का पुरवा का है। जहां रामकली अपने पति की पिटाई से परेशान थी। परेशान होकर उसने अपने विकलांग देवर व अपनी तीन बेटियों हिमानी, दामिनी और महिमा के साथ पास के ही अघौरा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसमें देवर व तीनो बेटियों की नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने महिला को बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने देवर व 2 बेटियों के शव को निकल लिया गया वहीं एक की तलाश की जा रही है। महिला से पूछने पर उसने बताया कि उसके देवर के साथ अवैध संबंध के शक में उसका पति उसको मारता था। तंग आकर उसने ये कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रायबरेली एसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि रामकली पत्नी अमरनाथ अपनी तीन बेटियों और देवर के साथ साई नदी मे कूद गई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल किया तो पता चला कि महिला का कल रात में पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। संभवतः उनके पति को शंका थी पत्नी और देवर के मध्य संबंध है। उन्होंने बताया कि कल शाम इनकी आपस में मार पीट हुई थी और मौके पर पुलिस भी पहुंची थी मामले को शांत भी कराया था।
तीन बेटियों व देवर के साथ नदी में कूदी महिला, बेटियों और देवर के मिले शव