झांसी। कोरोना वायरस को लेकर बुन्देलखंड के झांसी में सिनेमाघर और सभी शिक्षण 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे। यह आदेश झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने जारी किये हैं।
बताते चलें कि कोरोना वायरस की दहशत लोगों में बढ़ती जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन लगातार जागरुक कर सर्तकता कर रहा है। झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सुरक्षा को देखते हुए झांसी जिले के सिनेमाघर और सभी शिक्षण संस्थायें 2 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिये। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। साथ ही उन्हें यदि कोई भी कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रुम या फिर उनके लेड लाइन नम्बर पर दे सकता है।
कोरोना वायरस की दहशत, झांसी में भी सिनेमाघर और सभी शिक्षण संस्थाये 2 अप्रैल तक बंद