महोबा। दूसरो को सुरक्षा का पाठ् पढ़ाने वाले और यातायात नियमों का पालन की हिदायत देने वाले खुद इसका अनुपालन नहीं कर रहे है, यह तस्वीर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाये जाने को रेखांकित कर रही है।
साल भर में सड़क सुरक्षा को लेकर अनेक आयोजन आयोजित होते है इनमें कोई साप्ताहिक और कोई महीनें भर तक चलता है, आयोजनों के दौरान कालेजों से लेकर शहर के सार्वजनिक स्थलों मोटर यूनियन के पदाधिकारियों, चालकों के बीच पहुंचकर जिम्मेदारों द्वारा यातायात नियमों की जानकारियां दी जाती है, निर्देश दिये जाते है, कि नियमों का पालन करके सुरक्षित यातायात करें।
बाईक पर तीन सवारी न बैठाये, चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें ऐसा करे आप सड़क हादसों का शिकार होने से बच सकते है, लेकिन यह तस्वीर कुछ और ही ब्यान कर रही है तस्वीर शहर के जिला अस्पताल के नजदीक की है, जहां एक बाईक पर तीन नागरिक पुलिस के जवान बिना हेलमेट लगाये फर्राटा भरते देखे गये है, लोग इन्हें इस तरह बाईक पर सवार होकर हैरत में पड़ गयें, लोगों के बीच यह चर्चा सुनी गयी, दूसरों को यातायात नियमों का पालन करने कि हिदायत देनंे वाले इसका अनुपालन खुद नहीं कर रहे है।
गुजरे साल शहर से लेकर जिले भर में इस बात को लेकर जबरदस्त अभियान चलाया गया था कि बिना हेलमेट धारण किये बाईक चालक को ईंधन न दिया जाये इसको लेकर पेट्रोल पम्प संचालकांे को भी कड़े निर्देश दिये गये थे, निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन कुछ हद तक ही दिखाई पड़ा जब, तक इसको लेकर सख्ती रही और अभियान चलते रहे अनुपालन होता रहा, देखते ही देखते हर बाईक चालक के सिर पर हेलमेट सज गया स्थिति यह निर्मित हुयी कि इससे कारोबारियों को मांग के अनुरूप हेलमेट की पूर्ति करने में दिक्कतें आने लगी थी, फुटपाथ पर भी हेलमेट का कारोबार चल पड़ा था, लेकिन अभियान की हरारत उतरने के बाद स्थितियां फिर ज्यों कि त्यों हो चली है।