झांसी। कोरोना वायरस को देखते हुए झांसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के जेलों में 19 मार्च से मुलाकात बंद करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। इसके साथ ही जेलों में बंद कैदियों को मास्क भी उलपब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिये गए हैं। इसके लिए 16 जेलों में मास्क बनाए जाने का काम शुरु हो गया है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 63 जेल हैं। जिनमें वर्तमान में 96 हजार 580 कैदी हैं। जबकि इन जेलों की क्षमता 58 हजार की है। भीड़ अधिक होने के कारण कोरोना वायरस का खतर हो सकता है। जिसे देखते हुए शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिए गये कि बैंरकों में साफ-सफाई रखी जाये। हर बंदी को साबुन उपलब्ध कराए जायें। मास्क भी उपलब्ध कराएं जायें।
झांसी समेत पूरे प्रदेश की जेलों में कैदियों से मुलाकात हुई बंद