झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में युवक और युवती ट्रेन के आगे कूद गए। जिसमें युवक की मौत हो गई। जबकि युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है। युवक-युवती आपस में प्रेमी-प्रेमिका बताये जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।
झांसी जिले के प्रेमनगर थानान्तर्गत बलम्मपुर रेलवे यार्ड के पास स्थानीय लोगों ने युवक-युवती को खून से लथ-पथ पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जहां डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की 19 वर्षीय शिवा निवासी बसई दतिया के रुप में शिनाख्त हुई है। वहीं युवती की काजल निवासी बसई के रुप में शिनाख्त हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच युवती की शादी झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में हो गई। इसके बाद भी दोनों में प्यार कम नहीं हुआ है। विगत दिवस जब युवती अपने मायके आई तभी शिवा उसे घर से लेकर भाग गया। घर में जब दोनों नजर नहीं आए तो उनकी खोजबीन की गई। इससे पहले उनके तलाशा जाता उन्हें इस घटना की जानकारी हो गई।
पुलिस ने घटना के बारे में दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया और फिर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झांसी में ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी-प्रेमिका, युवक की मौत, युवती की हालत गम्भीर