मऊरानीपुर। बुन्देलखंडमें झांसी जिले की मऊरानीपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तलाशी के दौरान आधा दर्जन चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं। बरामद बाइकों में कई बाइकें चोरों ने गैर जनपद से भी चोरी की है। झांसी जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनायें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। एसएसपी डी प्रदीप कुमार के निर्देश पर मऊरानीपुर थाना पुलिस वाहन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गये बदमाशों की जानकारी देते हुए पुलस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पुलिस ने गरौठा चैराहे के पास से दोनों चोरों को पकड़ा है। दोनों के पास से तलाशी के दौरान आधा दर्जन चोरी की बाइकें बरामद की। इसके बाद थाने लाकर उनसे पूछतांछ की गई। उक्त चोरो ने पूछतांछ में कानपुर देहात में उन्होंने एक ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की थी। चोरों ने अपने नाम ग्राम गौती थाना एरच निवासी दिलीप कुमार राठौर व दूसरे आरोपी ने ग्राम केरोखर थाना ककरवई ने अपना नाम रहीश यादव पुत्र सन्तोष यादव बताया।
पुलिस आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे व कारतूस बरामद किये हे। पुलिस ने पकड़े गये दोनों बदमाशों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
चोरी की आधा दर्जन मोटरसाइकिल समेत दो बदमाश गिरफ्तार