झांसी। बुन्देलखंड की झासी पुलिस और स्वाॅट टीम ने संयुक्त रुप से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी और लूट के तीन दर्जन मोबाइल बरामद किय है। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
झांसी एसएसपी डी प्रदीप कुमार के निर्देश पर जनपद में थानों की पुलिस क्षेत्र में चेकिंग और गश्त कर रही है। एसएसपी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस और स्वाॅट टीम ने संयुक्त रुप से 15 मार्च को अभियान चलाते हुए चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार तीन युवक संदिग्ध नजर आये। शक होने पर पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से चोरी और लूट के 36 मोबाइल बरामद किए। तीनों को थानों लाया गया। जहां पूछतांछ की गई। पूछतांछ में उन्होंने बताया कि वह कभी दो लोग तो कभी तीनों लोग मिलकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गये तीनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की।
चोरी और लूट के तीन दर्जन मोबाइल समेत शातिर बदमाश गिरफ्तार