झांसी। होली के त्यौहार से गायब चल रहे दो युवकों के शव मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित अंगूरी बैराज में मिले। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताते चलें कि झांसी जिले के प्रेमनगर थानान्तर्गत बिजौली के रहने वाले 26 वर्षीय विशाल वर्मा अपने मित्र 27 वर्षीय जिमी लाल वर्मा तथा साथ में एक और मित्र सोनू के साथ होली वाले दिन घर से क्रिकेट की बोलकर निकला था। क्रिकेट खेलने के बाद वह लोग बिजौली से निकली राजघाट नहर पर पहुंच गए। जहां पर सेल्फी लेने के चक्कर में जिमी लाल वर्मा का पैर फिसल गया और वह पानी मे चला गया। जिसको बचाने के चक्कर में विशाल वर्मा भी गहरे पानी में चले गए। तेज बहाव होने के कारण दोनों राजघाट नहर में बह गए। जिसकी सूचना सोनू ने परिवार वालों तथा पुलिस को दी गई। हरकत में आकर परिवार के सदस्यों ने 6 दिन तक नहर तथा अंगूरी बैराज में उक्त व्यक्तियों को तलाशा। तलाश के दौरान विगत दिवस दोनों के शव अंगूरी बैराज में उतराते मिले।
जिसकी सूचना पर पहुंची चिरूला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर दतिया भेजा तथा पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिवार बालों को दिया
छह दिन से गायब चल रहे झांसी के दो युवको के शव दतिया में मिले