मऊरानीपुर। बुंदेली के महान कवि ईसुरी की जयंती पर उनके ग्राम झांसी मे मऊरानीपुर के मेढकी में भव्य तरीके से तैयारियां शुरू हो गई हैं। 3 अप्रैल चैत्र शुक्ल दशमी शुक्रवार को ईश्वरी जयंती बुंदेली चेतना दिवस के रूप में मनाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजा बुन्देला हरगोविंद कुशवाहा क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा एवं जिलाधिकारी झाँसी मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ 3 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक अमृत लाल वर्मा गुरु कारी देते हुए बताया कि विद्वानों कवि कलाकार साहित्यकारों की स्वीकृति प्रदान हो चुकी हैं। जिसमें डॉ विजय बहादुर सिंह परमार छतरपुर, डॉक्टर के एल वर्मा बिंदु भोपाल, सहित जाने-माने कलाकार हो पर स्थित होंगे। प्रथम चरण में क्षेत्रीय भाषा बाद में बुंदेली की दिशा व दशा के चिंतन पर विमर्श परिचर्चा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी कार्यक्रम की स्मारिका बुंदेली विभूति कलश उपन्यास फाग लोग के ईशुरी प्रकाशित पत्रिका पुस्तिका का विमोचन व विद्वानों का संबंध तथा कवि सम्मेलन रात्रि में नाटक व जवाबी फाग होगी।
बुंदेली के महान कवि ईसुरी की जयंती पर गांव में तैयारियां शुरु