झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में विगत दिवस बुलेट मोटरसाइकिल समेत एक दूधिया अचानक गायब हो गया। खोजबीन करने पर जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी है।
झांसी जिले के रक्सा थानान्तर्गत ग्राम सिजवाहा निवासी 30 वर्षीय निवासी राजेश पाल की गांव में दूध डेरी है। विगत दिवस वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर घर से कहीं निकला था। इसके बाद लौटकर घर वापस नहीं आया। काफी देर तक जब घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परेशान होकर इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
बुलेट मोटरसाइकिल समेत दूधिया गायब, तलाश में जुटी पुलिस