मऊरानीपुर। बुन्देलखंड में झांसी जिले के गरौठा चौराहा चुरारी रोड स्थित कालौनी में बिजली के खम्भे न होने के कारण लोगों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ता है। इसकी जानकारी होने पर भारतीय किसान युनियन भानू ने उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को एक ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गरौठा चौराहा चुरारी रोड जगदीश कॉलोनी जिसमे 1500 लोगो की आबादी है। वहां विधुत खंभे न लगे होने के कारण विधुत आपूर्ति में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही बिजली का बिल शहरी क्षेत्र के अनुसार आने से लोगो को काफी परेशानी है। पिछले 7 या 8 साल से विधुत आपूर्ति के लिए नए पोल नही लगाए जा रहे। जिसकी शिकायत कई बार करने के बाद भी अभी तक समस्या का हल नही किया गया। खम्बे न लगे होने के कारण विधुत डोरियों का जाल बिछा है जो लोगो के लिए खतरा बने हुए है। समय रहते अगर यहां की विधुत समस्या हल नही की गई तो यहां के लोग विधुत विभाग का घेराव करेंगे।
ज्ञापन में बिहारी लाल तोमर, पीएन द्विवेदी, अमित मिश्रा, रामचरण खंगार, प्यारे लाल बेधड़क, राजेन्द्र सिंह तोमर, संतोष, राकेश पटेल, यशपाल सिंह परिहार, सुरेश पाल, शंकर कुशवाहा, शेखरराज बड़ोनिया सहित आदि किसान नेता मौजूद रहे।
बिजली के खम्भे न होने से परेशान लोग, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन