झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
झांसी जिले के रक्सा थानान्तर्गत ग्राम डोंगरी निवासी 48 वर्षीय बद्री प्रसाद अपनी 45 वर्षीय पत्नी राजकुमारी और साली 30 वर्षीय दिलकुमारी के साथ बेटे की गोद भराई के लिए सामान खरीदने के लिए झांसी बाइक से गया हुआ था। जहां से लौटकर वापस घर आ रहा था। इसी दौरान अचानक तेज गति से जा रहे ब्रिज ने डेली गांव के पास उन्हें टक्कर मार दी। यह देख राहगीरों ने थाने की पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जहां डाॅक्टरों ने राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बद्री प्रसाद और दिलकुमारी घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटे की गोद भराई से पहले हुई मां की मौत, पिता और मौसी घायल