बेमौसम बारिश और हवा से किसानों की फसल हुई बर्बाद

मऊरानीपुर। गत सप्ताह हुई बेमौसम बरसात एवं चली तेज हवा से गेहूं, जौ की फसलें पकने से पहले ही खेतों में ही बिछ गई। जिससे किसानों को रवि की फसलों में भारी नकसान पहुंचा है। ग्राम खिलारा निवासी किसान मुन्नीलाल द्विवेदी ने बताया कि 29 फरवरी एवं 13 मार्च को तेज आंधी चली और पानी से चार एकड़ में बोई गई गेहूं की फसल खेत में गिरकर धरासाई हो गई। पिछले साल इसी खेत में 80 कुंटल पिसी निकली थी। ग्राम भण्डरा के किसान मौरम खां पुत्र लम्पू ने बताया कि 9 एकड़ में गेहूं की फसल बोई थी। लेकिन 29 फरवरी को आयी आंधी और पानी से पूरे खेत का गेहूं बिछ गया। जिसमें अब नाम मात्र का उत्पादन निकलेगा। जबकि पिछले वर्ष इसी खेत में 120 कुंतल से अधिक गेहूं की पैदावार हुई थी। भंड़रा के ही किसान ओमप्रकाश पटेल पुत्र झल्ली ने बताया कि पांच बीधा में गेहूं की फसल बोई थी, लेकिन एक मार्च को हुई बेमौसम बरसात व चली तेज हवा से खराब हो गई। जिसमें 50 कुंतल से अधिक पैदावार निकलने का अनुमान था।
इसी तरह हरगोविंद सिंह पटेल पुत्र राधेलाल ने बताया कि 9 बीधे के रकवा में गेहूं की फसल गत सप्ताह चली आंधी व बरसे पानी से पूरे खेत की फसल चैपट हो गई है। जिसमें 75 कुंतल से अधिक की पैदावार निकालती आ रही है। किसानों ने बताया रवि की फसलों में अभी तक पचपन से साठ फीसदी से अधिक का नुकसान हो गया है। फिर भी राजस्व विभाग की टीम ने अभी तक निरीक्षण नही किया है। क्षेत्र के किसानों ने शासन प्रशासन से मटर, मसूर, चना, लाही, गेहूं, जौ आदि रवि की फसलों में हुए नुकसान की भरपाई करने के साथ फसलीय बीमा दिये जाने एवं प्लाट टू प्लाट सर्वे कराये जाने की मांग की है।


Popular posts
ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, बाकी राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार
रकुल प्रीत सिंह ने छोड़ा मांसाहार, सनी लियोन ने खाई कसम- नहीं करेंगी लेदर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
Image
ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, बाकी राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार
Image
लॉकडाउन में साइबर ठगी का नया तरीका: सहायता के नाम पर राजस्थान में 22 करोड़ से ज्यादा की ठगी
Image
लॉकडाउन में साइबर ठगी का नया तरीका: सहायता के नाम पर राजस्थान में 22 करोड़ से ज्यादा की ठगी
Image