झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक अधेड़ ने विषाक्त खा लिया। जिसकी उपचार के दौरान झांसी मेेडिकल कालेज में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।
झांसी जिले के गुरसरांय थानान्तर्गत खलारा में 52 वर्षीय महेश यादव नाम का युवक रहता था। वह काफी समय से मानसिक रुप से परेशान था। दो दिन पहले परेशान होकर उसने विषाक्त खा लिया। परिजनों ने बेहोशी हालत में उसे झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अधेड़ ने खाया जहर, दो दिन बाद हुई मौत