भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में शुक्रवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में सीआरपीएफ के जवान ने दो भाइयों के साथ मिलकर एक युवक पर गोली चला दी। गोली युवक के चेहरे पर लगती हुई कान के पास फंस गई। घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार के मुताबिक जय हिंद नगर बरखेड़ा निवासी 19 वर्षीय रितिक साहनी फ्लावर डेकोरेशन का काम करता है। शुक्रवार शाम 5 बजे वह बरखेड़ा डिस्पेंसरी के पास अपने दोस्त संदीप नागर, छोटे भाई ऋषभ, शेख आसिफ के साथ खड़ा था। तभी वहां पहुंचे रवि वाडेकर और उसके साथियों ने रितिक से मारपीट शुरू कर दी।
रितिक ने रवि को थप्पड़ मार दिया। आधा घंटे बाद रवि अपने बड़े भाई मनोज वाडेकर, राजू वाडेकर और संदीप सोनी के साथ जय हिंद नगर पहुंचा। उन्होंने रितिक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसका चचेरे भाई राकेश साहनी उसे बचाने पहुंचा तो राजू ने उस पर गोली चला दी। राजू सीआरपीएफ में जवान है। वह तेलंगाना में पदस्थ है। गोली राकेश के चेहरे को भेदती हुई दाएं कान के पास जाकर फंस गई। पुलिस ने रवि, मनोज और संदीप सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि राजू की तलाश की जा रही है।