GWM R1 का डुअल कलर कॉम्बिनेशन इसे फंकी लुक देता है
लुक्स की बात करें तो कार देखने में बिल्कुल सिंपल और क्लासिक लगती है। यह कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। कंपनी ने इसे डुअल कलर कॉम्बिनेशन दिया है जो फंकी लगता है।
इसमें राउंड शेप हेडलैंप्स दिए हैं जिसके ठीक बीच में चार्जिंग पोर्ट मिलेगा, जिसमें स्टैंडर्ड और फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। कार का इंटीरियर बेसिक और नीट एंड क्लीन है। इसमें काफी कम बटन देखने को मिलते है।
स्टीयरिंग व्हील ओल्ड-स्कूल डिजाइन का है, जिसपर कुछ कंट्रोल्स मिल जाते हैं। कार की सीट्स काफी प्रीमियम फील देती है। उम्मीद की जा रही है कि इसके इंडियन वर्जन में भी इसी तरह के एलीमेंट्स देखने को मिलेंगे।
कार में गियर लीवर की जगह राउंड शेप नॉब दिया गया है जिसके इसे न्यूट्रल, रिवर्स और ड्राइव मोड में लाया जा सकेगा। इसमें 33kWh कैपेसिटी की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी, जिससे इसमें 35kW का पीक पावर और 125Nm का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 102 किमी प्रतिघंटा है।
स्टैंडर्ड चार्जर से बैटरी को चार्ज होने में 10 घंटे और फास्ट चार्जर से इसे 80% चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगता है।