नतीजे / आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 158% बढ़कर 4146 करोड़ रुपए पहुंचा

नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 158% बढ़कर 4,146.46 करोड़ रुपए का रहा। 2018 की दिसंबर तिमाही में 1,604.91 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। सालाना आधार पर प्रोविजनिंग में 51% कमी आई है। पिछली तिमाही में बैंक ने 2,083 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की। 2018 की दिसंबर तिमाही में ये आंकड़ा 4,244 करोड़ रुपए था। बैंक ने शनिवार को तिमाही नतीजे घोषित किए।



रिटेल लोन ग्रोथ 19% रही
नेट इंटरेस्ट इनकम 24% बढ़कर 8,545 करोड़ रुपए रही। 2018 की दिसंबर तिमाही में 6,875 करोड़ रुपए थी। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.77% रहा है। फीस से इनकम में 17% इजाफा हुआ है। चालू और बचत खाते के औसत जमा में 15% ग्रोथ दर्ज की गई है। सावधि जमा में सालाना आधार पर 24% बढ़ोतरी हुई। कुल लोन ग्रोथ 16% रही। रिटेल लोन में 19% इजाफा हुआ।


ग्रॉस एनपीए रेश्यो घटकर 5.95% रह गया

























तिमाहीनेट एनपीए रेश्योग्रॉस एनपीए रेश्यो
अक्टूबर-दिसंबर 20191.49%5.95%
जुलाई-सितंबर 20192.58%6.37%
अक्टूबर-दिसंबर 20181.60%7.75%

Popular posts
ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, बाकी राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार
रकुल प्रीत सिंह ने छोड़ा मांसाहार, सनी लियोन ने खाई कसम- नहीं करेंगी लेदर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
Image
ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, बाकी राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार
Image
लॉकडाउन में साइबर ठगी का नया तरीका: सहायता के नाम पर राजस्थान में 22 करोड़ से ज्यादा की ठगी
Image
लॉकडाउन में साइबर ठगी का नया तरीका: सहायता के नाम पर राजस्थान में 22 करोड़ से ज्यादा की ठगी
Image