खुदकुशी / प्रेमी युगल ने बनाया वीडियो-जानते हैं, शादी नहीं करवाएंगे, इसलिए हम दोनों मर रहे हैं



महेसाणा. यहां शंकरपुरा में रहने वाले प्रेमी युगल ने मंगलवार की सुबह कमर पर दुपट्‌टा बांधकर विसनगर रोड पर देला-वाणा के बीच सुजलाम-सुजलाम केनाल में कूदकर खुदकुशी कर ली। इसके पहले युवक ने अपने मोबाइल पर 19 सेकेंड का वीडियो बनाया। जिसमें उसने कहा है-जानते हैं, शादी नहीं करवाएंगे, इसलिए हम दोनों मर रहे हैं।



युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी
विसनगर रोड पर देला-वासणा गांव से गुजरने वाली सुजलाम-सुफलाम केनाल से बुधवार की सुबह युवक-युवती की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पालिका की फायर टीम वहां पहुंची। वहां से दोनों लाशें निकाली गई। फिर पता चला कि युवक विशाल कनुजी ठाकाेर(25) और युवती पूनम छनाजी ठाकोर (18) है। गांव वालों ने बताया कि इन दोनों के बीच प्यार था। शादी में कई अवरोध थे, इसलिए संभवत: इन्होंने आत्महत्या कर ली। दोनों की लाशों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।



पूनम के पिता नहीं हैं
मृतक पूनम के पिता नहीं हैं। घर में उसकी चार बहनें और एक भाई है। मां लीलीबेन अस्पताल पहुंची, तब काफी रो रहीं थीं। दोनों के परिवार में शोक छा गया है। विशाल-पूनम शादी करना चाहते थे। विशाल-पूनम एक-दूसरे को खूब प्यार करते थे। वे शादी करना चाहते थे। दोनों के परिवार अभी शादी नहीं करवाना चाहते थे। दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे, इसलिए दोनों ने खुदकुशी का फैसला किया।



केनाल से चप्पल-मोबाइल मिले
पुलिस ने केनाल के पास दोनों की चप्पलें और मोबाइल बरामद किया है। विशाल के मोबाइल में 19 सेकेंड का वीडियो है, जिसमें उसने कहा है कि हम जानते हैं, हमारी शादी नहीं हो पाएगी, इसलिए हम मरने जा रहे हैँ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 



Popular posts
ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, बाकी राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार
रकुल प्रीत सिंह ने छोड़ा मांसाहार, सनी लियोन ने खाई कसम- नहीं करेंगी लेदर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
Image
ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, बाकी राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार
Image
लॉकडाउन में साइबर ठगी का नया तरीका: सहायता के नाम पर राजस्थान में 22 करोड़ से ज्यादा की ठगी
Image
लॉकडाउन में साइबर ठगी का नया तरीका: सहायता के नाम पर राजस्थान में 22 करोड़ से ज्यादा की ठगी
Image