इंदौर. छिंदवाड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति हटाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मूर्ति हटाए जाने के खिलाफ जहां पूरे प्रदेश में विभिन्न संगठन और भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है। इंदौर में भी शनिवार को मराठी समाज के लोगों द्वारा आस्था टॉकीज के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्ती लिए और भगवा झंडा लिए जय शिवाजी, जय भवानी के नारे लगाए। साथ ही कमलनाथ सरकार के खिलाफ भी लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
उन्होंने सीएम कमलनाथ से आग्रह किया कि वह इस तरह की सियासत ना करें। मराठी भाषी लोगों ने कहा कि यदि छिंदवाड़ा में सत सम्मान वीर शिवाजी की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई तो आगामी 19 तारीख के बाद पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन उनके द्वारा किया जाएगा। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा।