खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच हैमिल्टन में खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया। रविवार को भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 252 रन बनाए। मयंक अग्रवाल 81 और ऋषभ पंत 70 रन की पारी के साथ फॉर्म में लौटे। आज मयंक का जन्मदिन भी है। वे 29 साल के हो गए। इनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 39 और ऋद्धिमान साहा ने 30 रन की पारी खेली। पहली पारी में भारत ने 263 और न्यूजीलैंड-11 ने 235 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड-11 के लिए डेरेल मिशेल ने 3 विकेट लिए। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड-11 की पारी में हेनरी कूपर ने सबसे ज्यादा 40, रचिन रविंद्र ने 34, कप्तान डेरेल मिशेल ने 32, टॉम ब्रूस ने 31 और फिन एलन ने 20 रन बनाए थे। मोहम्मद शमी 3 और जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेकर शानदार फॉर्म में लौटे। बुमराह ने 11 में से 3 ओवर मेडन डालते हुए सिर्फ 18 रन दिए। इनके अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली थी।
पहली पारी में 8 भारतीय खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
भारतीय टीम की पहली पारी में 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके थे। जबकि पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 1 और ऋषभ पंत सिर्फ ने 7 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने 93 और छठे नंबर पर उतरे विहारी ने 101 रन की पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला था।
बुमराह को पिछले 4 वनडे में कोई विकेट नहीं मिला
हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीनों मैच में कोई विकेट नहीं मिला था। बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 6 वनडे में सिर्फ एक विकेट लिया है। इस दौरान उन्होंने 46.1 ओवर गेंदबाजी की। पिछले 4 मैच में तो उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। ऐसे में उनका फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है।