बर्ड हिट का खतरा / सूरत एयरपोर्ट पर 46 विमानों की टेक ऑफ-लैंडिंग से पहले रोज करनी पड़ती है 150 बार फायरिंग

सूरत (गुजरात). सूरत एयरपोर्ट पर पक्षियों को भगाने के लिए इन दिनों जोन गन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां रोज 46 उड़ानों की आवाजाही होती है। इनके टेक ऑफ और लैंडिंग के पहले हर बार जोन गन्स से फायरिंग की जाती है। इस तरह रोज 150, एक महीने में 4500 और सालभर में 54 हजार बार फायरिंग की जा रही है। दरअसल, एयरपोर्ट के आसपास झींगा पालने के छोटे-छोटे पोखर हैं। कई इलाकों में लंबी घास है, जिससे यहां कीड़ों की तादाद ज्यादा रहती है। इन्हें खाने के लिए पक्षी यहां आते हैं और विमानों से टकराने का खतरा बना रहता है।



सूरत एयरपोर्ट के डूमस और रनवे नंबर 4 की ओर परिसर के बाहर कई झींगा तालाब हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस बारे में कहा कि झींगा तालाब एक मुसीबत हैं। फ्लाइट बढ़ने के बाद हम हर 6 महीने में होने वाली एन्वायरमेंटल मीटिंग में तीन बार कलेक्टर से इस बारे में चर्चा कर चुके हैं। उन्हें इस समस्या के बारे में बताया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उस दिशा में फायरिंग की जाती है, जहां ज्यादा पक्षी दिखते हैं। सुबह 6 से 11.30 बजे तक 80 के आसपास फायरिंग होती है, जबकि दोपहर तीन बजे से शाम 7.30 बजे तक 60 से 70 फायरिंग होती है।


रनवे के दोनों तरफ पांच गन्स लगाई गईं 



  • सूरत एयरपोर्ट पर यह तकनीक छह महीने पहले लाई गई थी। मई 2017 से अब तक उड़ानों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी होने से ट्रैफिक बढ़ गया। इससे एयरपोर्ट प्रबंधन बर्ड हिट से विमानों के खतरे को लेकर चिंतित रहता था। इस समस्या का समाधान करने को जोन गन्स का इस्तेमाल किया गया। रनवे के दोनों तरफ पांच गन्स लगाई गई हैं। इसके अलावा, वाइब्रेटर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

  • सूरत एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए जुलाई में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की मदद मांगी थी। इसका उद्देश्य प्रोफेसरों की मदद से एयरपोर्ट परिसर में बढ़ रही घास पर रोक लगाना और उनमें पनपने वाले कीटों का खात्मा करना था। फिलहाल इस पर आगे बात नहीं बनी।



हर साल 2 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च
सूरत एयरपोर्ट के रनवे के आसपास लगी इन पांच जोन गन्स की कीमत कुल चार लाख रुपए है। इनमें से हर एक गन इक्विपमेंट की कीमत 80 हजार रुपए है। इनमें गैस सिलेंडर लगाकर चलाया जाता है। हर 20 दिन में पांचों जोन गन्स के सिलेंडर बदलने पड़ते है। इस काम में हर महीने 7000 रुपए का खर्च आता है। इसके अलावा, अगर इसके सिस्टम में किसी प्रकार की खराबी जाती है तो उसमें भी दो से तीन हजार का खर्च आता है। इनके मेंटनेंस में महीने में 10 हजार रुपए का खर्च आता है।


2017 में सबसे ज्यादा 14 बर्ड हिट

























वर्षबर्ड हिट
201906
201804
201714

2016


04

इस साल अब तक 6 बर्ड हिट

























माहबर्ड हिट
जनवरी01
फरवरी03
अप्रैल01
जुलाई01

* सूरत एयरपोर्ट आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक।  


Popular posts
ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, बाकी राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार
रकुल प्रीत सिंह ने छोड़ा मांसाहार, सनी लियोन ने खाई कसम- नहीं करेंगी लेदर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
Image
ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया, बाकी राज्यों को केंद्र के फैसले का इंतजार
Image
लॉकडाउन में साइबर ठगी का नया तरीका: सहायता के नाम पर राजस्थान में 22 करोड़ से ज्यादा की ठगी
Image
लॉकडाउन में साइबर ठगी का नया तरीका: सहायता के नाम पर राजस्थान में 22 करोड़ से ज्यादा की ठगी
Image